मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा में राजनीतिक प्रतिद्वंदता चरम पर है। दो पक्षों के बीच अबतक एक दूसरे के विरुद्ध थाने में तीन-तीन मामला दर्ज कराया गया है। बावजूद पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। मुखिया परिवार को विरोधी पक्ष से लगातार धमकी मिल रही है। वहीं, मुखिया परिवार के मामले में उलझ जाने से पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस वैश्विक आपदा में सभी राहत कार्य प्रभावित है।
मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर शुरुआती दौर में ही कड़ामा निवासी पंचायत के मुखिया कंचन देवी के ने उपमुखिया बैकुंठ झा, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा एवं संबंधित वार्ड सदस्यों ने पंचायत क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया था। उसी बात को लेकर मुखिया विरोधी खेमे के गांव के ही कई लोग दुर्गानंद झा उर्फ बौआ झा सहित उसके अन्य लोगों व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा के बीच बीते 22 अप्रैल को जमकर विवाद व मारपीट हुई थी। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने मामला भी दर्ज कराया। लेकिन दर्ज मामले पर पुरैनी थानाध्यक्ष द्वारा अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया। उसके बाद दूसरी ओर बीते एक मई को किसी काम से गांव की ओर निकले मुखिया प्रतिनिधि पर एक बार फिर से दुर्गानंद झा उर्फ बौआ झा गांव के ही रोशन रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के साथ घात लगाकर हमला कर मारपीट, लूटपाट सहित हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का प्रयास किया गया। बाद में मुखिया प्रतिनिधि ने उक्त घटना से संबंधित मामला थाना में दर्ज कराया। उसके बाद विरोधी खेमे के रोशन रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी ने मुखिया पति सह उपमुखिया बैकुंठ झा, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा सहित अन्य परिजनों पर राहत सामग्री देने के बहाने घर में घूसकर दुर्व्यवहार कर मारपीट एवं छीना-झपटी का आरोप लगाकर काउंटर केस किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया की फिलहाल वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव का प्रयास किया जा रहा है।
बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस