संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : लॉकडाउन के बीच उत्पन्न हुई भुखमरी से निपटने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को निर्धारित राशन के अलावा पांच किलो अतिरिक्त चावल दिया गया। लेकिन कुछ ऐसे भी जरूरतमंद हैं जिन्हें राशन कार्ड नहीं है, उन्हें खाद्यान्न की आवश्यकता है लेकिन वे खाद्यान्न से वंचित हैं। सरकार द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर राशन कार्ड बनाने एवं तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से जीविका द्वारा सर्वेक्षण कराया गया। जीविका द्वारा राशन कार्ड से वंचित लोगों से फॉर्म भरवाया गया। साथ ही आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिक, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर लिया गया। इसके अलावा लाभुक से एक शपथ पत्र लिया गया कि उनके परिवार में किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम नहीं है। लेकिन अब तक वंचित लोगों को न ही राशन कार्ड मिल पाया और न ही राशन। पीरी बाजार क्षेत्र के कसबा पंचायत (अभयपुर) की रूक्मिणी देवी, गुड्डू कुमार, जवाहर साहू आदि ने बताया कि अब तक हम लोग राशन से वंचित हैं। प्रखंड आपूíत पदाधिकारी सूर्यगढ़ा ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। दो महीने तक लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस