रबी फसल इनपुट अनुदान के लिए नहीं खुल रही साइट

ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित किसानों में देखा जा रहा है आक्रोश

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : बेमौसम बारिश ने किसानों का गणित ही बिगाड़ दिया है। इस कारण प्रखंड क्षेत्र में हुई बारिश से किसानों को आíथक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि फसल क्षतिपूíत के लिए बिहार सरकार ने रबी फसल इनपुट अनुदान की व्यवस्था की। इसके लिए किसानों को आठ से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन देने की बात कही थी। लगभग 15 से 18 हजार किसानों ने आवेदन किया था। लेकिन जानकारी के अभाव में ढेर किसान वंचित रह गए। इसके बाद सरकार ने दूसरे चरण में चार से 11 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की। लेकिन बिहार सरकार किसान इनपुट की साइट नहीं खुलने से किसान आवेदन करने से वंचित रह गए। शोभनी निवासी किसान शिवशंकर सिंह ने कहा कि साइट खुले बिना सरकार द्वारा आवेदन जमा करने का निर्देश किसानों के साथ एक मजाक है। जगदीशपुर निवासी किसान राजेंद्र सिंह ने ने भी यही शिकायत की। प्रखंड क्षेत्र में लगभग 150 हेक्टेयर में दलहन व तेलहन का अच्छादन हुआ। इसमें करीब 85 से 90 हेक्टेयर खेतों में लगी दलहन व तेलहन की फसल बेमौसम बारिश ओले और आंधी की भेंट चढ़ गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में कहीं-कहीं साइट खुलने की बात कही जा रही है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है।
राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है खाद्यान्न यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार