इस्लामाबाद.पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,991 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद देश में मरीजों का आंकड़ा 29,000 पहुंच गया. यह एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी. पाकिस्तान में एक महीने से लगे लॉकडाउन की पाबंदियां धीरे-धीरे कम की जा रही हैं. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी के बावजूद लॉकडाउन हटाने का पहला चरण शनिवार को शुरु कर दिया गया. सरकार ने अधिकांश व्यवसायों को सुबह से शाम पांच बजे तक खोलने की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 639 पहुंच गई. अब तक 8,023 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश के पंजाब प्रांत में 11,093 मामले, सिंध में 10,771, खैबर पख्तूनख्वा में 4,509, बलूचिस्तान में 1,935, इस्लामाबाद में 641, गिलगिट बाल्टिस्तान में 430 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 86 मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के कुल मामले 29,465 गए हैं.