नई दिल्ली.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को बात करेंगे. कोरोना काल में मुख्यमंत्रियों के साथ यह पीएम मोदी की पांचवीं बैठक होगी. इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को बात करने यानी बोलने का मौका मिलेगा. बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे लंबी बैठक होगी क्योंकि इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा, पीएम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात सुनेंगे. बैठक में आर्थिक गतिविधाया कैसे शुरू की जाए और क्या रियायत दी जाए इस पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या वाले राज्यों पर फोकस होगा. इस वक्त देश में सबसे अधिक कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 20,228 केस आ चुका है. वहीं राज्य में 3,800 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है. इस वक्त देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. देशव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लागू किया गया था, जो कि 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया और फिर इसे एक बार 17 मई तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया. बता दें कि कल जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे होंगे को लॉकडाउन का 48वां दिन होगा.