थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में करंट की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 42 वर्षीय शिवमूर्ति साह सेमरी का ही निवासी बताया जाता है। इस घटना को ले घर में चीख पुकार मची है।
ग्रामीणों के अनुसार वह बेहद गरीब था और मजदूरी कर घर चला रहा था। उसकी मृत्यु के बाद घर में अब कमाने वाला कोई नहीं रह गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण करा स्वजनों को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि शिवमूर्ति की मौत 11 हजार वोल्ट की धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से हो गई।वह सुबह में विद्युत प्रवाहित तार के समीप एक सहजन पौधे की टहनी को हटा रहा था, तभी करंट की चपेट आ गया।
क्वारंटाइन सेंटर में खराब खाने को ले कामगारों ने किया हंगामा यह भी पढ़ें
घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अखिल भारतीय वैश्य समाज के उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, बीडीसी के पति सुनील सिंह, पूर्व मुखिया उदय साह समेत अन्य ने एसडीएम से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि शिवमूर्ति की दो पुत्री व एक पुत्र है। मृतक ही घर में एक मात्र कमाने वाला था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस