रोहतास। लॉकडाउन में बिना सड़कों पर निकले रुपयों की लेनदेन की सुविधा उपलब्ध कराने में ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग द्वारा शुक्रवार को महालॉगइन डे के रुप में मनाने के बाद से अपने कार्य समय में भी बदलाव किया है।
रोहतास परिमंडल के डाक अधीक्षक विभूति शरण पाठक ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवा अब शाम छह बजे तक दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में डाकिया मोबाइल के माध्यम से नकदी का लेनदेन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ लॉकडाउन के दौरान रोहतास मंडल में ग्राहकों ने इंडियन पोस्टल बैंक के माध्यम से एक करोड़ 34 लाख 71 हजार 261 रुपया का लेनदेन किया है। बताया कि आवश्यक सेवा के तहत यदि किसी ग्राहक का अगर बैंक में भी खाता है, तो उसमें जमा राशि को एईपीएस के माध्यम से डाक विभाग राशि निकाल कर भुगतान कर रहा है। शर्त है कि बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। ग्राहक घर बैठे अपने खाते से राशि की निकासी कर सकते हैं। जिले में ग्राहकों की सेवा के लिए हेल्प लाइन नंबर 9934496463, 9431258709 के अलावा कई अन्य नंबर भी जारी किए गए हैं।
क्वारंटाइन सेंटर में खराब खाने को ले कामगारों ने किया हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस