कोरोना से धौडाड़ गांव के एक 70 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार को हुई मौत के बाद जिला प्रशासन का एक बार फिर सिरदर्द बढ़ गया है। मृतक परिवार के सभी सदस्यों के अलावा उसके संपर्क में आए 56 संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच किए लिए लिया गया है।
नारायण मेडिकल कॉलेज के पीआरओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृत मरीज के परिवार और उनके संपर्क में रहे लोगों का सैंपल भेजा जा रहा है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन कोरोना से मरे मरीज की हिस्ट्री जानने के लिए घर के सभी सदस्यों से जानकारी ले रही है। परिवारवालों के संपर्क में आए लोगों तक पुलिस प्रशासन पहुंच रही है। संभावना है कि ट्रैवल हिस्ट्री जानने के लिए पुलिस घर के सभी सदस्यों का मोबाइल लोकेशन और सीडीआर भी खंगाल सकती है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस