मिठाई व्यवसाई ने दुकान खोलने की लगाई गुहार

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दुकानें खोलने की अनुमति सरकार दे रही है। लेकिन मिठाई दुकान को अब तक इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। रसगुल्ला के लिए चर्चित बड़हिया के लोगों को इसका इंतजार है। वहीं मिठाई के व्यवसाय से जुड़े लोग आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे हैं। शीतला मिष्टान भंडार लोहिया चौक के मालिक अमित कुमार ने जिलाधिकारी लखीसराय को आवेदन देकर मिठाई दुकान खुलवाने की मांग की है। आवेदन में अमित कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से मिठाई दुकान पूर्णत: बंद है। सभी कारीगरों को मजदूरी देनी पड़ रही है। दुकान लगातार बंद रहने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। अमित कुमार ने डीएम लखीसराय से गुहार लगाते हुए कहा है कि मोबाइल, पंखा, किताब, हार्डवेयर आदि दुकानों की तरह मिठाई दुकान को भी सशर्त खुलवाने की कृपा करें।

प्रशासन की ढील मिली तो लापरवाह हुए लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार