मधेपुरा। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र में पांच दिवसीय सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों के कुल 22 हजार तीन सौ 25 घरों का सर्वेक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कृष्ण प्रसाद के नेतृत्व एवं 37 सुपरवाइजर की देखरेख में प्रखंड क्षेत्र के कुल 113 आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी के लिए घर-घर सर्वे कराया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों कुरसंडी, सपरदह, औराय, नरदह, गणेशपुर, पुरैनी, बंशगोपाल, मकदमपुर एवं दुर्गापुर पंचायत के में कुल 22 हजार तीन सौ 25 घरों के एक लाख 22 हजार तीन सौ 25 लोगों का सर्वे किया गया। सर्वेक्षण टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कुल 18 लोगों को सेंटीमैटिक पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेंटीमैटिक पाए गए 18 में से नौ लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य प्रबंधक श्री कुमार ने यह भी बताया कि भेजे गए सभी नौ लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं सपरदह पंचायत में सर्वे कर रहे सुपरवाइजर विजय कुमार, दिलीप कुमार झा, सेविका साधना देवी, सुनीता कुमारी, अंतनी कुमारी, खुशबू कुमारी, आशा कुमारी, रेखा कुमारी, विभा कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने आमलोगों को विशेष रूप से वैश्विक महामारी के जारी लॉकडाउन में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घरों में रहने को लेकर जागरूक किया गया।
बाहर से आए 812 प्रवासी व 119 छात्र भेजे गए गृह प्रखंड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस