हैदराबाद से पैदल यात्रा कर रोहतास पहुंचे सात श्रमिक

प्रखंड के उचैला पंचायत में हैदराबाद से पैदल यात्रा कर सात कामगार शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचे। पंचायत के वार्ड नंबर एक एवं छह के हैदराबाद में रहने वाले कामगारों ने अपनी दुखद दास्तान जब गांव वालों को सुनाई, तो लोगों की आंखें नम हो गई। कहा कि कई कई दिन भूखे-प्यासे रहकर इस लंबी यात्रा को तय किया। कहीं ट्रकों से लिफ्ट लेते, तो कहीं पैदल ही चल देते। बीच में स्थानीय लोगों को हाथ पैर जोड़कर खाना पानी मांगते हुए पांच दिन रात की लंबी यात्रा कर झारखंड के कांडी के बाद सोन नदी पार कर जब आज सुबह उचैला गांव में पहुंचे, तो उन लोगों की आंखों में आंसू छलक गए। उन सभी सात लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइन को हम लोग पालन करते हुए 21 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। कम से कम अब यह सब्र तो है कि हम लोग अपने गांव में आ गए। अपने परिवार का चेहरा देख ले, नहीं तो ऐसा लग रहा था कि हमलोगों की इस कठिन पहाड़ जैसी यात्रा कभी पूरी नहीं होगी। हैदराबाद से लौटे मजदूर युगेश राम ,चंदन कुमार, इकबाल अंसारी, आनंद कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार, अभिमानू कुमार ने कहा कि वहां के कष्ट के आगे इस लंबी यात्रा की थकान कुछ भी नहीं है। अंचलाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि हैदराबाद से आए सभी सात लोगों को तुंबा विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। वे लोग 21 दिन की क्वारंटाइन अवधि को पूरा करके ही अपने घर वापस जा सकते हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार