संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : कजरा थाना क्षेत्र की उरैन पंचायत के पुनाडीह पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रघुनंदन यादव को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूर्यगढ़ा की रिपोर्ट पर अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उक्त जविप्र विक्रेता की दुकान का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कम माप और अधिक राशि लेने का मामला सामने आया था। इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन दिया गया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस