रोस्टर प्रणाली के तहत खुले बाजार की सभी दुकानें

सहरसा। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव कुमार अमर ज्योति ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर रोस्टर प्रणाली के तहत सभी दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने का आदेश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि दुकानदारों को जीवन यापन का एकमात्र जरिया उनका दुकान व व्यापार है। जिसके जरिए उनका परिवार का पूरा भरण पोषण होता है। ईद के मौसम के कपड़ा व्यवसाई ने कपड़ा मंगवाया जो कि ट्रांसपोर्ट में बंद है। वह पूंजी उनकी फंसी रहेगी इस तरह से उनका दोनों तरफ नुकसान होगा। इसी तरह सभी तरह के व्यापारी ने अपना समान मंगाया है ओर कुछ समाज एक्सपायरी भी होने वाला है। कहा कि सरकार व प्रशासन ही व्यापारी को दोनों तरफ से नुकसान होने से आप बचा सकती है। कहा कि नया वित्त वर्ष होने के चलते सभी प्रिटिंग प्रेस में सरकार, गैरसरकारी काम होता है लेकिन वह भी ठप है। उन्होंने फैसलों को पूर्ण विचार करते हुए रोस्टर प्रणाली के अनुसार कपड़ा, बर्तन, जूते-चप्पल व अन्य दुकान को खोलने का आदेश देने का अनुरोध किया है।

एनएच 107 पर युद्धस्तर पर होने लगा काम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार