डीलर से बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी पंचायत अंतर्गत अफजलपुर गांव के जनवितरण विक्रेता के विरुद्ध लाभुकों ने अधिक पैसे लेकर कम राशन देने की शिकायत की थी। इसके आलोक में गत दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूíत पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा और ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने लाभुकों का भौतिक सत्यापन कराया।

इस दौरान भगता टोला बनमा में लाभुक तारा देवी पति रामधन यादव से दो यूनिट में 30 रुपये लेकर तीन किलो गेहूं और 10 किलो चावल देने, सुधीर यादव पिता उपेंद्र यादव से 90 रुपये लेकर 10 किलो गेहूं व 44 किलो चावल देने, दुर्गा देवी से 90 रुपये लेकर 10 किलो गेहूं और 40 किलो चावल देने समेत अन्य लाभुकों से अधिक रुपये लेने की बात सामने आई।
बकरी चराने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी यह भी पढ़ें
इस मामले में बीडीओ सह बीएसओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा ने बताया कि लाभुकों के आरोप को देखते हुए भौतिक सत्यापन के बाद डीलर से स्पष्टीकरण मांगा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार