बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध की जयंती वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 7 मई को यानी आज है। मान्यता है कि भगवान बुद्ध श्री हरि विष्णु का अवतार थे इसलि इन दिन को सिद्ध विनायक पूर्णिमा या सत्य विनायक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन हर व्यक्ति को भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए।
बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त
बुद्ध पूर्णिमा की तिथि: 7 मई 2020 पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 6 मई 2020 को शाम 7 बजकर 44 मिनट से पूर्णिमा तिथि समाप्त: 7 मई 2020 को शाम 04 बजकर 14 मिनट तक
बुद्ध पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
. इस दिन मांस, शराब, सिगरेट जैसी चीजों का सेवन करने से परहेज करें। . घर में किसी तरह का कोई कलह ना करें और ना ही बड़े छोटे का अपमान करें। किसी को अपशब्द कहने से भी बचें। .आज के दिन किसी से झूठ बिल्कुल ना बोलें।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें ये काम
. बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह के समय स्नान करके साफ कपड़े पहनें। . घर की साफ-सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें। . भगवान की अराधना करें और विष्णु जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाएं। . घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर वहां गंगाजल छिड़क दें। . पूजा करने के बाद गरीबों को भोजन करवाकर उन्हें कपड़े दान करें। . अगर आपके घर में कोई पक्षी हो तो उसे बुद्ध पूर्णिमा के दिन आजाद कर दें। . इसके बाद शाम को उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें। . आर्थिक तंगी है तो उसे खत्म करने के लिए पूर्णिमा के दिन मिश्री डालकर खीर बनाएं।
पवित्र नदी में स्नान करना होता है शुभ
इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है लेकिन लॉकडाउन के कारण आप ऐसा नहीं सकते। ऐसे में घर पर स्नान करने के बाद खुद पर गंगाजल का छिड़काव करें।