वाहन चालकों से 58 हजार रुपये जुर्माना वसूली, तीन वाहन जब्त

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले की विभिन्न थाना की पुलिस ने बुधवार को हेलमेट एवं कागजात के अभाव वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के चालकों से 58 हजार रुपये जुर्माना वसूली करते हुए तीन वाहनों को जब्त कर लिया है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना की पुलिस ने वाहन चालकों से 22 हजार रुपये, कबैया थाना की पुलिस ने 4,500 रुपये, रामगढ़चौक थाना की पुलिस ने 4,500 रुपये, हलसी थाना की पुलिस ने 500 रुपये, चानन थाना की पुलिस ने पांच हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूलते हुए तीन वाहन को जब्त कर लिया है। तेतरहट थाना की पुलिस ने 2,500 रुपये, सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने पांच हजार रुपये, माणिकपुर ओपी की पुलिस ने 500 रुपये, मेदनीचौकी थाना की पुलिस ने चार हजार रुपये, कजरा थाना की पुलिस ने एक हजार रुपये, बड़हिया थाना की पुलिस ने पांच हजार रुपये एवं किऊल थाना की पुलिस ने तीन हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है।

सदर अस्पताल के छह चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार