जिला संचारी रोग पदाधिकारी ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर सुरेश शरण ने बुधवार को रेफरल अस्पताल बड़हिया का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. सुरेश शरण ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करने, अस्पताल परिसर में पुरुष कक्ष, महिला कक्ष, ओटी, ओपीडी आदि की स्थिति को देखा। निरीक्षण के बाद डॉ. सुरेश शरण ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक अन्नू कुमार, अस्पताल प्रबंधक सुषमा कुमारी एवं बीएचएम श्वेता कुमारी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान दूसरे राज्य एवं शहर से आने वाले अप्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिग कराकर क्वारंटाइन कराने एवं अस्पताल में पहुंचने वाले रोगियों को शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। वहीं अस्पताल परिसर एवं एंबुलेंस में तीन समय सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया।

सदर अस्पताल के छह चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार