सदर अस्पताल के छह चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

संस., लखीसराय : कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश को रद करने के बावजूद सदर अस्पताल के छह चिकित्सक विभिन्न तिथियों को बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। सरकार के संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य विभाग) अनिल कुमार द्वारा डॉ. कुमार मयंक, डॉ. विकास कुमार झा, डॉ. विभूषण कुमार सहित सदर अस्पताल के छह चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके विरुद्ध क्यों नहीं प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लखीसराय जिला के छह सहित 37 जिला के 362 चिकित्सक ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार