कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते अधिकतर लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोग वर्क फ्रॉर्म होम कर रहे हैं जिसकी वजह से ऑफिस जैसा कॉन्सन्ट्रेशन कर पाना मुश्किल हो रहा है. ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि जैसे उन्होंने अपने काम का ट्रैक ही खो दिया है. जिससे उन्हे अपने कामों को याद रखने में स्ट्रगल करना पड़ रहा है. वह अपनी रोजमर्रा की चीजे तक भूलने लगे हैं जो आपके स्ट्रेस में होने की ओर इशारा करता है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं, जिससे आपका स्ट्रेस भी दूर होगा और आपको अपने काम पर कॉन्सन्ट्रेट करने में मदद मिलेगी.स्ट्रेस को दूर करके, ऐसे करें काम पर कॉन्सन्ट्रेट- 1. चीजों को लेकर जागरूक रहें अपने काम को लेकर सचेत और जागरूक रहने की कोशिश करें. इससे आप अपने काम किस अनुक्रम में पूरा करना है, इसके बारे में अधिक जागरूक रहेंगे. हर बार जब आपका मन इधर-उधर भटकने लगे, तो उसे वापस काम पर ले आएं. इसके लिए आप अपने दिमाग को बार-बार ये बताएं कि आप क्या कर रहे हैं और आपको इसे कितनी देर में पूरा करना है.2. काम के दौरान आराम का समय पहले सेट करें अपने काम के बीच में ही आराम का समय सिनिश्चित कर लें और उसी गति से काम को अंजाम दें. अपने काम के बीच में ब्रेक लें और टहलें, ध्यान केंद्रित करें. इस तरह से जब आप चीजों को सेट करके चलेंगे तो ये आपकी मदद करेगा कि आपको इस टाइम पर आराम करना है और इतने समय में आपको इतना काम निपटा लेना है.3. मैडिटेशन करें मैडिटेशन न सिर्फ आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही जरूरी है. इसका आप रोजाना अभ्यास न करें. सबसे पहले आप सांस लेना और सांस छोड़ने वाले मैडिटेशन से शुरूआत करें. आप जितना ज्यादा इसका अभ्यास करेंगे, यह उतना ही अधिक आपका ध्यान केंद्रित होगा. ऐसे में ध्यान करने के लिए आप योग के कई तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं.4. आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्यों को रीसेट करें अगर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ चुके हैं तो अपने लक्ष्यों को रीसेट करें. जब आपका मन शांत स्थिति में होता है तो आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है. इससे आप सही और गलत, आवश्यक, और गैर-आवश्यक का फर्क समझने लगते हैं.5. खुद को ऐपरीशिएट करें खुद का आभार व्यक्त करने से आपके स्वास्थ्य और भावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जैसा कि आप अपने जीवन में आगे बढ़ने लगते हैं और अपने लक्ष्य को पूरा कर लेते हैं इस लिए आपको खुद के लिए भी शुक्रिया अदा करना चाहिए. इसके साथ ही अपने जीवन में छोटी-छोटी चीजों के लिए कृतज्ञ होना, आपको प्रचुरता का अहसास कराता है. 10 मई को है Mother's Day, जानें मां को खुश करने के लिए क्या-क्या तोहफे दे सकते हैं