खुशखबरी: बन गया कोरोना वायरस का टीका!

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस अभी तक दुनिया भर में 35 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जबकि इसके कारण दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच इस वायरस के टीके को लेकर इजरायल की ओर से बड़ा दावा किया है।


इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने सोमवार को दावा किया कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने खतरनाक कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया है। बेन्नेट ने इस बात की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट को कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि इस वायरस के टीके का विकास का चरण अब पूरा हो गया है। अब शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्यापक पैमाने पर उत्पादन की तैयारी में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि दुनिया के कई देश इस वायरस के खात्मे के लिए टीका तैयार करने में लगे हैं। कुछ देशों के टीके अभी परीक्षण के दौर से गुजर रहे हैं।

अन्य समाचार