मुख्य डाकघर में खुला कॉमन सर्विस सेंटर, मुंगेर के डाक अधीक्षक ने किया उद्घाटन

सिगल विडो सिस्टम से ग्राहकों को मिलेगी 27 तरह की डिजिटल सेवाएं

संस., लखीसराय : मुख्य डाकघर लखीसराय के माध्यम से ग्राहकों को डिजिटल सुविधा मिलेगी। मुंगेर प्रमंडल के मुख्य डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने सोमवार को लखीसराय मुख्य डाकघर में कम्प्यूटर का माउस क्लिक कर कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। सोमवार को पहले दिन चार ग्राहकों ने इस सेवा का लाभ उठाया। डाक विभाग के पूर्वी प्रमंडल में लखीसराय मुख्य डाकघर दूसरा केंद्र है, जहां कॉमन डिजिटल सर्विस सेंटर की सुविधा प्रदान की गई है। इस कॉमन सर्विस सेंटर से ग्राहकों को 27 प्रकार की सुविधाएं सिगल विडो सिस्टम से मिलेगी। इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक बाल मुकुंद सिंह ने कहा कि डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर से पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम आवास योजना, पीएम फसल बीमा योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, आइआरसीटीसी टिकट बुकिग, जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन अप्लीकेशन फॉर्म सवमिशन, नेशनल पेंशन योजना सहित रोजगार से संबंधित रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन फॉर्म जमा करने की सुविधा मिलेगी। यानि उक्त कार्यों के लिए लोगों को अन्यत्र भटकने की जरूरत नहीं है। वोटर आई कार्ड बनाने से लेकर मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रमंडल मुंगेर अंतर्गत लखीसराय एवं जमुई जिले के हर डाकघर के माध्यम से आधार इनेवल्ड पेमेंट प्रणाली द्वारा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता रखने वाले ग्राहक अपने बैंक खाता से रुपये की जमा एवं निकासी डाकिया द्वारा ग्राहकों के घरों तक पहुंच कर किया जा रहा है। डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बैंकों अथवा एटीएम में लंबी कतार से बचें तथा डाकघरों से जुड़कर कम समय में कार्य निष्पादन करने के साथ शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचें। इस अवसर पर लखीसराय के पोस्टमास्टर मनीष कुमार आनंद, सिस्टम एडमिन ओमप्रकाश कुमार एवं डाक सहायक प्रीति कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोरोना से जंग में सेविकाओं ने थाम रखी है मजबूत कमान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार