सहरसा। जिले में जब गुरुजी ही अपडेट नहीं है तो बच्चे को ऑनलाइन कैसे पढ़ाएंगे। पिछले मार्च माह के अंतिम सप्ताह से ही जिले में लगाए गए लॉकडाउन से जिले के सभी स्कूल बंद हो गए थे। दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई। एक तो लॉकडाउन के कारण बच्चों की वार्षिक परीक्षा नहीं हो पाई थी। हालांकि सरकार ने सबों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया। इसके बाद सरकार की पहल पर ही वर्ग नवम एवं दशम के लिए दूरदर्शन पर ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गयी। लेकिन वर्ग एक से लेकर आठ तक ऑनलाइन शिक्षा अब तक शिक्षकों द्वारा शुरू कर नहीं पायी है। हालांकि राज्य सरकार की पहल पर वर्ग छह से लेकर 12वीं तक मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू की है। जिसका असर नहीं दिख रहा है। ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल एप के जरिए जब तक संबंधित स्कूल के शिक्षकों द्वारा विषयवार पाठयक्रम की पढ़ाई नहीं करायी जाती है।
पंचायत की अधूरी योजना को पूरा करने का निर्देश यह भी पढ़ें
-------------------
जिले के सरकारी स्कूलों में दूरदर्शन के माध्यम से वर्ग नवम एवं दशम के बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। जिले के प्रारंभिक स्कूलों के अधिकांश शिक्षक हड़ताल पर है। हालांकि वर्ग 6 से 12वीं तक की कक्षा के लिए मोबाइल एप के जरिए बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।
मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस