आजकल शादी के कुछ समय बाद ही बच्चे पैदा हो जाते है। अक्सर पुरुषों का मांनना होता है कि बच्चे कभी भी हों उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन पुरुष जो अधिक उम्र में पिता बनते है उनकी संतान टैलेंटेड यानी प्रतिभावन होने की संभावना अधिक होती है।
टेलेंटेड बड़ी उम्र में जन्में बच्चे:
एक रिसर्च के अनुसार, ऐसे पिताओं के बेटे अधिक तेज और शार्प माइंड वाले होते है। इस स्टडी में यह भी बात सामने आई है कि माताओं की उम्र का इस रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
माता की उम्र का नहीं पड़ता फर्क:
लेकिन बेटियों के इससे बेअसर रहने की बात सामने आई है। इस रिसर्च के लिए साइंटिस्ट लगभग 15 हजार जुड़वां बच्चो को एक टेस्ट में शामिल किया गया। इसमें 12 वर्षीय जुड़वां बच्चो के नॉन-वर्बल आईक्यू, किसी विषय पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और समाज से अलग रहने जैसे विषयो पर उनकी बुद्धि का आकलन किया।
उम्रदराज व्यक्तियों के बच्चों को अधिक सुविधाएं मिलने की संभावनाएं होती है लेकिन अधिक उम्र में बच्चा होने में गर्भपात और दूसरी समस्याओं का रिस्क बढ़ जाता है।