सूरजगढ़। झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ तहसील के निकटवर्ती रघुनाथपुरा की जोहड़ी में सोमवार सुबह पाकिस्तान (Pakistan)ी झंडे छपे दो गुब्बारे मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार ताराचंद दड़िया के घर के सामने घास-फूस में हरे व सफेद रंग के दो साइज के गुब्बारे उलझे दिखाई दिए।
घरवाले उनकों देखने नजदीक गए तो उनपर पाकिस्तान (Pakistan)ी झंडा छपा हुआ तथा सफेद वाले पर "आई लव पाकिस्तान (Pakistan)" व हरे वाले पर उर्दू में कुछ लिखा देख लोग शकपका गए और इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।
जिसपर इस समय चल रही कोरोना वायरस महामारी से संबंधित जान ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान छ़ुट्टी आया हुआ ताराचंद का भानजा पुलिसकर्मी अनिल ढाका ने वहां पंहुचकर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों गुब्बारों को जब्त कर लिया। पुलिस छानबीन कर रही है कि यें गुब्बारे कही से आए है या किसी ने जानबूझकर क्षेत्र में दहशत फैलाने के मकसद से इनको रखा है।
दोनों गुब्बारों में हवा या अन्य कोई गैस भरी हुई थी। इनके बंधा धागा घास-फूस में फंसने से यें अटक गए।