जामुन एक ऐसा फल है जो खाने में बहुत ही फायदेमंद होता है और काफी रसीला होता है यह एक गर्मियों का फल है. खाने में टेस्टी ये फल किसी औषधि से कम नहीं है. जामुन फल ही नहीं, बल्की इसके बीज भी बहुत फायदेमंद होते हैं. आमतौर पर आप जामुन खाने के बाद गुठली फेंक देते हैं, लेकिन जामुन के बीज आपकी सेहत के लिए उतने ही लाभदायक हैं, जितने कि कोई जड़ी बूटी.
इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन और विटामिन्स पाए जाते हैं. रोजाना कुछ दिनों तक जामुन का सेवन करने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स दूर होती है. इसमें पाया जाना वाला ग्लूकोज और फ्रुक्टोज लू लगने से बचाता है. जामुन में मौजूद आयरन एनीमिया रोग से निजात दिलाने में मददगार होता है. शरीर में खून का स्तर बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन किया जा सकता है. इसके अलावा भी जामुन खाने के बहुत से फायदे होते हैं आज हम आपको उन्हीं फायदों के बारे में बताएंगे.
कैंसर के खतरे से बचाए जामुन फल में पॉलीफेनॉल्स जैसे फाइटोकेमिकल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इनमें एंथोसायनिन होता है जो कैंसर और दिल की बीमारियों को रोकने में मददगार होता है.
जामुन के बीजों के ये बेहतरीन उपयोग, कई बीमारियों का होता है रामबाण इलाज