टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय के स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बेस्ट वर्ल्ड टी20 XI टीम चुनी है, जिसमें सभी टीमों से महज एक क्रिकेटर को जगह दी है। दरअसल हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने फैन्स से ऐसा करने के लिए कहा था कि उन्हें अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन टीम चुननी है, लेकिन उसमें शर्त यह थी कि सभी टीमों से महज एक खिलाड़ी होना चाहिए। चोपड़ा की इस टीम में विराट कोहली शामिल नहीं हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली की जगह उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस टीम में जगह दी है।
आकाश चोपड़ा ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाल में मैंने आईसीसी ने कुछ मजेदार काम किया। उन्होंने फैन्स से बेस्ट टी20 XI टीम चुनने के लिए कहा, लेकिन एक शर्त के साथ। शर्त यह थी कि आप हर टीम से महज एक खिलाड़ी चुन सकते हैं। यह काफी चुनौती भरा था। मैंने सोचा कि मैं भी अपनी टीम आपके साथ शेयर करूं। देखिए मेरी टीम और अपनी टीम कमेंट्स में शेयर करें। बस शर्त याद रखिए।'
Test Ranking: बिना मैच खेले जानिए कैसे छिना भारत से नंबर-1 का ताज
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जोस बटलर को चुना। नंबर तीन के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को चुना। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम अपनी टीम में रखा, जबकि पांचवें नंबर के लिए दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को उनकी टीम में जगह मिली। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आकाश चोपड़ा ने नंबर-6 के बल्लेबाज के तौर पर चुना।
ICC T20 Ranking: पाकिस्तान को पछाड़कर पहली बार ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन
उनकी टीम में सातवें खिलाड़ी वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल हैं, जबकि आठवें खिलाड़ी अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। आकाश की इस टीम में एक और स्पिन गेंदबाज को जगह मिली है और वो हैं नेपाल के संदीप लामिछाने। आकाश चोपड़ा ने टीम में दो तेज गेंदबाजों को जगह दी और वो हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और भारत के जसप्रीत बुमराह। आकाश ने इस वीडियो में कहा, 'लोग सोच रहे होंगे कि अगर मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टॉप-4 में नहीं चुना तो उनको कहां जगह दूंगा। दुर्भाग्य से मैं एक ही भारतीय क्रिकेटर को इस टीम में जगह दे सकता हूं।'
आकाश चोपड़ा की बेस्ट वर्ल्ड टी20 XI: डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (इंग्लैंड), कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), जसप्रीत बुमराह (भारत)।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com