आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी कर दी ही गई है, जिसमें सीमित ओवरों की टीमों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है, जिससे शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान से 27 महीने बाद ताज छिन गया है।
ऑस्ट्रेलिया 2011 में टी20 रैंकिंग शुरू होने के बाद से पहली बार टॉप पर पहुंचा है और उसके 278 अंक हैं।
पाकिस्तान ने 27 महीने बाद गंवाई टी20 में शीर्ष रैंक
वहीं जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले पाकिस्तान ने 27 महीने बाद अपनी बादशाहत गंवाई है और अब 260 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड टी20 रैंकिंग में 268 अंकों के साथ दूसरे और भारत एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर है।
वहीं टीमों की वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (127) शीर्ष पर कायम है जबकि भारत (119) दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं इंग्लैंड से वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है, टॉप-10 टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ICC T20I रैंकिंग (1 मई 2020 के अनुसार)1.ऑस्ट्रेलिया - 278 अंक2.इंग्लैंड - 268 अंक3.भारत - 266 अंक4.पाकिस्तान - 260 अंक5.दक्षिण अफ्रीका - 258 अंक6.न्यूजीलैंड - 242 अंक7.श्रीलंका - 230 अंक8.बांग्लादेश - 229 अंक9.वेस्टइंडीज - 229 अंक10.अफगानिस्तान - 228 अंक
ICC ODI रैंकिंग (1 मई 2020 के अनुसार)1.इंग्लैंड - 127 अंक2.भारत - 119 अंक3.न्यूजीलैंड - 116 अंक4.दक्षिण अफ्रीका - 108 अंक5.ऑस्ट्रेलिया - 107 अंक6.पाकिस्तान - 102 अंक7.बांग्लादेश - 88 अंक8.श्रीलंका - 85 अंक9.वेस्टइंडीज - 76 अंक10.अफगानिस्तान - 55 अंक