हाजीपुर । राजापाकर थाना क्षेत्र के अहियाइ गांव में पांच वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। अहियाइ गांव निवासी मोहन भगत के पांच वर्षीय मासूम पुत्र अंकुश राज उर्फ मोनू का अपहरण बीते 18 मार्च को किया गया था। स्वजनों ने राजापाकर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपहर्ताओं ने दो दिन बाद यानी 20 मार्च की सुबह अंकुश की हत्या कर घर के पास नहर में फेंक दिया था। इस कांड में पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक उदय सिंह ने बताया कि मासूम की हत्या को लेकर पांच को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे के चाचा रंजीत भगत एवं उसकी पत्नी किरण देवी, शिवदयाल भगत पिता स्व. अशोक भगत तीनों अहियाइ निवासी एवं चौथा चकसिकंदर बाजार निवासी शंकर चौधरी का पुत्र चंदन कुमार चौधरी एवं चकमसूद गांव निवासी रामसरिस मालाकार के पुत्र धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पांचों आरोपितों ने हत्या की घटना में शामिल होने से इनकार किया है।
मारपीट का आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस