हाजीपुर । सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना के हरौली बाजार के पास अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से दो कट्टा, तीन कारतूस एवं बाइक बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
दारोगा प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर थे। जब वे हरौली बाजार के पास पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखते ही उक्त स्थल से कई युवक भागने लगे। पुलिस ने इन युवकों में से तीन को दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले। सभी से पूछताछ की गई तो शातिर अपराधी निकले। पकड़े गए अपराधियों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के महादेव मठ गांव निवासी संजय साह के पुत्र उत्तम कुमार, सरदारपुर गांव निवासी शिवनाथ सहनी के पुत्र राकेश कुमार सहनी एवं सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव निवासी स्व. बैजू राय के पुत्र रामप्रवेश राय के रूप में की गई है। भाग निकले अपराधियों की पहचान महुआ के महादेव मठ निवासी पिटू पासवान एवं फुलार गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई है।
रिटायर्ड शिक्षक के बंद घर से लाखों की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस