हाजीपुर । कटहरा ओपी क्षेत्र के बस्ती सरसिकन गांव में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई। एक महिला समेत तीन घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में किया गया। मामले में गुल्ली राय के पुत्र उमेश राय ने कटहरा ओपी में इंद्रजीत कुमार समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। कटहरा ओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना को दिए आवेदन में उमेश राय ने कहा है कि जब मैं खेत से अपने घर खाना खाने आ रहा था कि इसी दौरान इंद्रजीत कुमार, सोनू कुमार, राजकुमारी देवी, बीणा देवी, अनीता देवी, अंजली कुमारी, सलोनी कुमारी, अंकिता कुमारी ने साजिश के तहत मारपीट की। इस दौरान मेरी पत्नी पर जान मारने की नियत से बंदूक से फायरिग की कोशिश की गई। बंदूक के बट से मारकर जख्मी कर दिया। पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। बचाने के लिए आई पिता एवं पुत्री के साथ मारपीट की। हमले में पिता जख्मी हो गए। कटहरा ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
आंगन में पानी गिराने को लेकर मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस