हाजीपुर । पातेपुर थाना क्षेत्र के हरपुर हरि गांव में रंगदारी में अनाज मांगने को लेकर गांव के उपभोक्ता एवं डीलर के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद डीलर ने उक्त उपभोक्ता के विरुद्ध रंगदारी में राशन मांगने का आरोप लगाते हुए पातेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार हरपुर हरि गांव में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब उक्त गांव के डीलर बालकेश्वर राय अपने दरवाजे पर लॉकडाउन के दौरान मिलने वाले मुफ्त राशन को बांट रहे थे। गांव के वार्ड पार्षद पति मो. जावेद उर्फ शाहिद खान द्वारा दो बोरा चावल एवं दो बोरा गेहूं मांगने को लेकर विवाद हो गया। डीलर ने मो. जावेद पर रंगदारी में राशन मांगने, वितरण कर्मी के साथ मारपीट करने, खाता बही फाड़ने तथा घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पातेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि डीलर द्वारा थाने में रंगदारी मांगने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस