हाजीपुर । बेलसर ओपी क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में शुक्रवार की देर शाम शराब पीने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने वाहन पर ईंट एवं पत्थर चलाए। बेलसर ओपी के दारोगा गगनदेव नट ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद एवं आठ-दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बेलसर पुलिस शुक्रवार की देर शाम गश्ती के दौरान मिश्रौलिया गांव की तरफ गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के जयनारायण शर्मा के घर पर आठ-दस लोग शराब पी रहे हैं। सूचना पर पहुंची बेलसर पुलिस को देखकर सभी लोग भागने लगे। पुलिस गश्ती में शामिल दारोगा गगनदेव नट एवं पांच सशस्त्र बलों ने पवन चौधरी को पकड़ लिया। इसी बीच पवन को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर कई लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर हिथियार छीनने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने जयनारायण शर्मा को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बेलसर ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल में शामिल दारोगा की लिखित शिकायत पर जयनारायण शर्मा, उनके पुत्र विकास कुमार, कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार एवं गोलू कुमार सभी मिश्रौलिया एवं पवन चौधरी पिता अशोक चौधरी, ग्राम रसूलपुर थाना जंदाहा जो पूरे नशे में था । आठ-दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार जयनारायण शर्मा एवं पवन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहले से चल रहे विवाद में युवक को गोली मारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस