हाजीपुर । महुआ प्रखंड की मंगुराही पंचायत में नल जल योजना का काम कर रहे मजदूरों को ग्रामीणों ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए काम करने से रोक दिया। ग्रामीणों ने काम करने पहुंचे मजदूरों को भगा दिया। इसकी शिकायत पीएचईडी के वरीय अधिकारियों से की गई है।
नल जल योजना के काम में लगे संवेदक ज्वाला प्रसाद अरुण ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मंगुराही पंचायत के वार्ड 15 और 16 में नलजल योजना का काम कराया जा रहा था। अलग-अलग जगह पर लगभग एक दर्जन मजदूर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काम कर रहे थे। लेकिन इसी बीच पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं कुछ लोगों ने पहुंचकर उन्हें काम करने से रोका और भगा दिया।
युवक के पेट में तलवार घोंपा, स्थिति गंभीर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस