सिवान । जिले के बड़हरिया, हसनपुरा, नौतन, दरौली व रघुनाथपुर प्रखंडों के विभिन्न गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नौ प्रखंडों के 34 गांवों में पूर्णत लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं प्रभावित गांव के सात किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों के 3360 उपभोक्ताओं के बीच हुआ खाद्यान्न का वितरण कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरिया प्रखंड के रामपुर पंचायत के 46, राछोपाली के 25, भामोपाली के 40, भोपतपुर के 18, बहादुरपुर के 27, बहुआरा कादिर के 48, नवलपुर के 92, बड़हरिया के 120, माधोपुर के 65 व तेतलही के 72, हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत के 59, पकड़ी के 31, लहेजी के 48 व फलपुरा के 38, दरौली प्रखंड के डरैली मठिया पंचायत के 64, अमरपुर के 26, डुमरहर बुजुर्ग के 116, चकरी के 36, बेलाव के 51, व कुमती के 69, गुठनी प्रखंड के बरपलिया पंचायत के 5, नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत के 596, सेमरिया के 902, अंगौता के 608, सिवान सदर प्रखंड के मकरियार पंचायत के 31, पचलखी पंचायत के 53, जीरादेई प्रखंड के हसुआ पंचायत के 36 तथा रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार पंचायत के 38 उपभोक्ताओं के बीच जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न वितरित किया गया है।
आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस