सीवान के युवक से संक्रमित हुए 4और लोग, बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 38

08 Apr, 2020 02:08 PM | Saroj Kumar 670

बिहार के सीवान जिले में खाड़ी देश से लौटे संक्रमित युवक के संपर्क में आने से 4 और लोगों तथा बेगूसराय के दो किशोर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।


सीवान जिला प्रशासन ने बताया कि 4 संक्रमित लोगों में रघुनाथ प्रखंड निवासी उस युवक की मां, पत्नी, चचेरे भाई और बहन हैं, जिसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि 3 अप्रैल को हुई थी। चारों संक्रमित रघुनाथपुर में ही रहते हैं। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। रघुनाथपुर प्रखंड का पहला कोरोना संक्रमित युवक 21 मार्च 2020 को खाड़ी देश ओमान से भारत आया था। 


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड निवासी 2 किशोर के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दोनों की उम्र करीब 16 वर्ष है। इन दोनों किशोर को जिले के बछवाड़ा प्रखंड में ट्रैक किया गया था। लक्षण दिखने के बाद इनका सैंपल स्वाब जांच के लिए पटना भेजा गया।

अन्य समाचार