मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान कोरोना वायरस की वजह से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में जरुरतमंदों के लिए दान किया है।
साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फंड में भी डोनेशन दिया है। हालांकि आमिर ने कितनी राशि दान की है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। इसके साथ ही आमिर ने यह भी ऐलान किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा के उन कर्मचारियों की मदद करेंगे जो दिहाड़ी पर काम करते हैं।
इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना से जंग में लोगों की मदद के लिए सामने आ चुके हैं। अक्षय कुमार, शाहरूख खान, सलमान खान समेत कई सितारों द्वारा मदद के बाद अब इस लिस्ट में आमिर का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शूटिंग को बंद करना पड़ा।
शूटिंग बंद होने की वजह से कई दिहाड़ी मजदूरों पर आर्थिक संकट गहरा गया लेकिन अब आमिर के इस कदम से उनके सेट पर काम करने वाले लोग को राहत महसूस करेंगे।