Coronavirus: संक्रमित महिला की मौत के बाद परिवार ने दफनाया शव, पुलिस को नहीं दी सूचना तो दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को 21 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद भोपाल में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 85 हो गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 151 इंदौर से सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 290 पर पहुंच गई है.

बगैर सूचना के दफनाया शव, FIR दर्ज
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मृत महिला का शव इन्दौर से देवास ले जाकर दफनाने का मामला सामने आया है. आरोपी पति और परिजनों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोपी रियाज अहमद, फ़िरोज़, जैनब बी (अनूप नगर, इंदौर) और करिश्मा शेख (शिमला कॉलोनी, देवास) के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस व जिला प्रशासन को बिना सूचना दिए दफनाने के मामले में पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है.
भोपाल एक और हवलदार पॉजिटिव
वहीं हनुमानगंज थाना भोपाल में पदस्थ हवलदार महेश शर्मा कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. महेश शर्मा, पुलिस लाइन में ऐशबाग थाने के कोरोना संक्रमित हवलदार के पड़ोसी हैं. महेश शर्मा को चिरायु हॉस्पिटल में क्वारंटाइन कराया गया है.
पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार, लगी NSA
भोपाल में पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ रासुका(NSA) की कार्रवाई की गई है. तलैया थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मुख्य आरोपी का साथी मोहसिन उर्फ कचौड़ी की तलाश जारी है. आरोपी शाहिद उर्फ कबूतर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
562 करोड़ की राशि पेंशनरों को ट्रांसफर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की. इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स को लाभ मिला.
मुख्यमंत्री ने कुल राशि 562 करोड़ में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की 15 लाख 69 हज़ार 627 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की 5 लाख 36 हज़ार 412 रूपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना की 99 हज़ार 924, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की 57 हज़ार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता की 75 हज़ार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 23 लाख 46 हज़ार 906 रुपये की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की.
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए ये निर्देश भोपाल और इंदौर में कोरोना केस मिले हैं अतः इन सीमाओं को और कड़ाई के साथ सील किया जाए व आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो. जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उन्हें ट्रेस करने के लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्निक और सूचना प्रौद्योगिकी की अन्य टेक्निक का उपयोग किया जाए. कोरोना के प्रोटोकॉल और गाइड लाइन की जानकारी फील्ड स्टाफ तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएं. भीलवाड़ा मॉडल कर्नाटक मॉडल तथा दुनिया में अन्य जगह जहां भी अच्छा काम हुआ है उसकी जानकारी प्राप्त कर उसे मध्य प्रदेश में लागू किया जाए. सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत तथा उनके निराकरण की प्रतिदिन की रिपोर्ट नियमित भेजी जाए. छिंदवाड़ा में राशन की दुकान पर जो घपले की जानकारी आई है उसमें दोषी को तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर उसे बंद किया जाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर शेयर किया है. बस इस लिंक पर "HI" भेजें https://t.co/3Ng3NWK0jm मैं टीम @WhatsApp का प्रदेश सरकार के साथ मिलकर ये चैनल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। - Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020 वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को मुस्लिम बस्तियों का दौरा किया. - Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 7, 2020 देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए ये निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर शेयर किया है.

बस इस लिंक पर "HI" भेजें https://t.co/3Ng3NWK0jm
मैं टीम @WhatsApp का प्रदेश सरकार के साथ मिलकर ये चैनल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को मुस्लिम बस्तियों का दौरा किया.

- Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 7, 2020
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार