भारत में इन दिनों कोरोनावायरस का कहर बरपा हो रहा है. कोरोना के ख़तरे को देखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में रोज़ कमाकर खाने वाले मज़दूरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी आगे आए हैं.
इस जानलेवा महामारी के दौरान मुंबई के नगरपालिका मज़दूरों को एन 95 और एफएफपी 3 मास्क देने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने ज़रूरतमंदों को खाना मुहैया कराने के लिए अक्षयपात्र नाम की एनजीओ के साथ हाथ मिलाया है. ये एनजीओ पूरे देश में वृद्धाश्रम, दिहाड़ी मजदूरों और वंचितों को खाना पहुंचा रहा है.
I wish you the power to ensure that NO ONE in our country sleeps hungry. You all are the real superheroes on ground. #IndiaFightsCorona #CovidRelief https://t.co/2JkUSEZ0CW - Hrithik Roshan (@iHrithik) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
I wish you the power to ensure that NO ONE in our country sleeps hungry. You all are the real superheroes on ground. #IndiaFightsCorona #CovidRelief https://t.co/2JkUSEZ0CW
ऋतिक ने इस एनजीओ की आर्थिक मदद की है जिससे 1 लाख 20 हज़ार ज़रूरतमंदों को खाना मिल सके. इस बात की जानकारी ऋतिक ने एक ट्वीट के ज़रिए दी है. ऋतिक ने अक्षयपात्र का एक ट्वीट शेयर करते हए कहा, "हम सभी अपने अपने तरीकों से वो करते रहना चाहिए जो हम कर सकते हैं, कोई योगदान बहुत बड़ा या बहुत छोटा नहीं होता."
We salute the immediate help from Superstar Hrithik Roshan in providing relief and supporting the health & well-being of ALL INDIANS in need of care. We deeply thank you for your gesture.@iHrithik - Akshaya Patra Official (@AkshayaPatra) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
We salute the immediate help from Superstar Hrithik Roshan in providing relief and supporting the health & well-being of ALL INDIANS in need of care. We deeply thank you for your gesture.@iHrithik
ऋतिक की इस दरियादिली के बारे में बताते हुए एनजीओ ने कहा, "हमें ये बताने में खुशी हो रही है कि हमारे फाउंडेशन को अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन का साथ मिल गया है. हम वृद्धाश्रमों, मज़दूरों और वंचितों को 1.2 लाख पौष्टिक खाने के पैकेट तब तक मुहैया कराते रहेंगे जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते."
बता दें, ऋतिक के अलावा बॉलीवुड के दूसरे सितारे भी इस मुश्किल वक़्त में आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं. शाहरुख़, सलमान, अक्षय, भूषण कुमार, सैफ़ अली ख़ान समेत तमाम दूसरे सितारों ने भी मदद की पेशकश की है.