ऋतिक रोशन ने जरूरतमंद लोगों के लिए की हेल्दी खाने की व्यवस्था की

सारिका

भारत कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कठिनाई के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में बॉलिवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने ब्रिहानमुंबई मुनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को फाइनैंशल मदद दी है। N95 और FFP3 मास्क की व्यवस्था करने के बाद, ऋतिक रोशन अब उन लोगों के लिए 1.2 लाख हेल्दी पके हुए भोजन की सुविधा करने में मदद कर रहे हैं। जो इस समय खुद के लिए भोजन का जुगाड़ नहीं कर पा रहे है।
Let’s all keep doing what we can in our own ways . ?? no contribution is too large or too small. All the best to us. https://t.co/p5ip9XgKIz

ऋतिक रोशन ने अक्षय पात्र नाम के एनजीओ (Ngo) कि मदद की है, जो वृद्धाश्रम, दिहाड़ी मजदूर और भारत भर के निम्न आय वर्ग के लोगों को इस मुश्किल समय में हेल्दी पका हुआ भोजन खिलान के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। इस मुश्किल समय में भारत के कुछ लोगों को पौष्टिक पका हुआ खाना मिल रहा है, उसकी वजह ऋतिक रोशन जैसे ही कुछ लोग है ।
I wish you the power to ensure that NO ONE in our country sleeps hungry. You all are the real superheroes on ground. #IndiaFightsCorona #CovidRelief https://t.co/2JkUSEZ0CW

एनजीओ के अक्षय पात्र ने अपने ट्विटर पर ऋतिक रोशन की तत्काल मदद प्राप्त करने के बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि हमारे फाउंडेशन को अब सुपरस्टार @iHrithik द्वारा सशक्त बनाया गया है। मिलकर अब हम वृद्धाश्रम, दिहाड़ी मजदूर और भारत भर में निम्न आय वर्ग के लोगों को 1.2 लाख हेल्दी पके हुए भोजन की सुविधा प्रदान करेंगे, जब तक काम की दिनचर्या सही नहीं हो जाती है।
Dressed for WAR. . Star plus . 8pm. Tonite .
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Mar 28, 2020 at 7:20am PDT

हम ऋतिक रोशन द्वारा राहत प्रदान करने में उनकी तत्काल मदद करेंगे। जरूरत के इस समय में सभी भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण में सहायता करने के लिए उनके आभारी हैं।'
Lights off. My first ever Digital Red carpet ( on my Blue carpet !) #DisneyPlusHotstarPremiere of #TheLionKing exclusively on @hotstarvip @hotstarpremium. The Disney marathon is bringing out the child in me.. Such is.. The circle of life :) P. S : New users can subscribe to Disney+ on @hotstar premium from April 3rd. Enjoy!. . #bestspecialeffectsEver
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Apr 2, 2020 at 6:32am PDT

बदले में, ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर पर दिल से जवाब देते हुए लिखा,"मैं आपको यह सुनिश्चित करने की शक्ति देता हूं कि हमारे देश में कोई भी भूखा न सोए। आप सभी असली सुपरहीरो हैं। जब से इस महामारी ने हमारे देश और दुनिया पर वार किया है, ऋतिक कोरोनोवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में लगातार अलग - अलग तरीकों से हमारे देश के लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।
. A message from me to all my young friends out there. You can be the hope and the heroes in this fight . #indiavscorona #stayhomesavelives @my_bmc
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Mar 26, 2020 at 10:38pm PDT

एनजीओ अक्षय पात्र कमजोर समुदायों, जैसे- मजदूरों और बेघर लोगों को खाना प्रदान करके सरकार के प्रयासों का स्पोर्ट कर रहे है। यह फाउंडेशन अपनी रसोई के नेटवर्क के माध्यम से, भारत सरकार, राज्य सरकारों और अन्य नागरिक प्रशासनों के साथ मिलकर दो तरह से काम कर रहा है । जिसमें उनके केंद्रीकृत रसोई के माध्यम से पके हुए भोजन का वितरण और राशन किट का वितरण शामिल है।

अन्य समाचार