फंड इकट्ठा करने के लिए इस अतरंगी तरीके का इस्तेमाल करेंगे अर्जुन कपूर, लकी फैंस की लगेगी 'लॉटरी'

सीमित संसाधनों में अक्सर रचानात्मकता निकल कर आती है। ऐसा ही कुछ मायनगारी में भी देखने को मिल रहा है। अपने फैंस से लगातार जुड़े रहने के लिए कलाकार विभिन्न तरीकों के साथ आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वे कोविड 19 से उपजी इस स्थिति में बिना घर से निकले लोगों से अपील करने के लिए अतरंगी तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर भी ऐसा ही एक खास तरीका अख्तियार कर रहे हैं। आने वाले 11 अप्रैल को वे जरूरतमंद मजदूरों की मदद करने वाले पांच लकी लोगों के साथ वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात करने वाले हैं। गौरतलब है कि हाल में ही अर्जुन कपूर ने लोगों की मदद के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार से लेकर फिल्म फेडरेशन और तीन एनजीओ से हाथ मिलाया था।
इस बात की पुष्टि करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, 'हमारे देश में लोगों का एक तबका ऐसा है जिनकी इस विपत्ती में आजीविका ही चली गई है। इस स्थिति में उन्हें अपना और परिवार का पेट भरने के लिए मदद की सख्त आवश्यकता है। मैं खास तौर पर उन दिहाड़ी मजदूरों की बात कर रहा हूं जो सड़कों पर चाट की दुकान लगाते हैं, निर्माण कार्य का हिस्सा होते हैं इसके साथ ही कुली, धोबी, रिक्शा चलाने वाले और इस तरह के ढेरों लोग हैं। लॉकडाउन के चलते वे घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं जिससे उनकी कमाई पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है।
अर्जुन कपूर ने आगे कहा, 'कुछ समाज सेवी संस्थाओं (गिवइंडिया, फैनकाइंड) के साथ मिलकर मैं ऐसे जरूरतमंद मजदूरों को कुछ धनराशि उपलब्ध कराकर मदद करूंगा। ऐसे 60 हजार लोगों की पहचान की गई है जिन्हें मदद की जरूरत है। हम सभी मिलकर ऑनलाइन माध्यम से भी इनकी मदद कर सकते हैं।'
मदद करने वाले लोगों में से पांच लकी विजेताओं को अभिनेता के साथ वर्चुअल डेट पर जाने का मौका मिलेगा। इस बारे में अर्जुन ने कहा, 'पहले से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आगे आ रहे हैं। मैं 11 अप्रैल को वीडियो चैट के जरिए पांच लकी विनर्स से मिलूंगा, थोड़ी हंसी मजाक करूंगा और हम साथ में खाना खाएंगे।'

अन्य समाचार