Coronavirus: पीएम मोदी ने की सितारों की इस शॉर्ट फिल्म की तारीफ, कहा- 'दूर रहकर भी सोशल हो सकते हैं'

देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में लॉकडाउन का आदेश दिया गया था। जिसके बाद से सभी को अपने घर में रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं सरकार भी लोगो की आम जरूरतों को पूरा करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। इस मुश्किल की घड़ी में सिनेमा के सितारे भी पीछे नहीं हैं। एक तरफ जहां सितारे आर्थिक रूप से सरकार और संस्थाओं की मदद कर रहे हैं तो वहीं अपने फैंस को भी घर पर रहने का संदेश दे रहे हैं। हाल ही में इस संदेश को सितारों ने एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस शॉर्ट फिल्म की पीएम मोदी ने भी तारीफ की है।

सिनेमा के सितारों द्वारा घर बैठे बनाई गई शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' की पीएम मोदी ने ट्विटर पर तारीफ की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ' आप दूर रहकर भी सोशल रह सकते हैं। एक बहुत अच्छा वीडियो एक बहुत सटीक मैसेज के साथ। आप भी देखें।' सोशल मीडिया पर शॉर्ट फिल्म के साथ ही साथ पीएम मोदी के इस ट्वीट को भी यूजर्स पसंद कर रहे हैं। — Narendra Modi (@narendramodi)

बात शॉर्ट फिल्म की करें तो इसमें कई सितारे नजर आ रहे हैं। शॉर्ट फिल्म में आप अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी सिनेमा से कुलकर्णी को देख सकते हैं। — sonytv (@SonyTV) वहीं बात इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की करें तो वीडियो की शुरुआत में अमिताभ अपना काला चश्मा ढूंढ़ते नजर आते हैं। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं जो कि उन्हें मिलता नहीं। तभी दलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं। इसके बाद धीरे धीरे कई सारे सितारे नजर आते हैं जो बच्चन साहब का काला चश्मा ढूढ़ते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर में चश्मा आलिया भट्ट को मिल जाता है और धीरे- धीरे काला चश्मा बाकी सितारों से होते हुए अमिताभ बच्चन के पास तक पहुंचता है। प्रियंका चश्मे को अमिताभ को देते हुए पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए। इस पर वह बोलते हैं कि दरअसल, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पढ़ा रहेगा तो फिर खो जाएगा। चार मिनट 35 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म की खासियत है कि इसे सभी सितारों ने अपने घर पर रहकर ही बनाया है। वीडियो के अंत में अमिताभ दर्शकों से कहते हैं, 'हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।' वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, 'इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है। भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।' function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— sonytv (@SonyTV) वहीं बात इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की करें तो वीडियो की शुरुआत में अमिताभ अपना काला चश्मा ढूंढ़ते नजर आते हैं। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं जो कि उन्हें मिलता नहीं। तभी दलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं। इसके बाद धीरे धीरे कई सारे सितारे नजर आते हैं जो बच्चन साहब का काला चश्मा ढूढ़ते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर में चश्मा आलिया भट्ट को मिल जाता है और धीरे- धीरे काला चश्मा बाकी सितारों से होते हुए अमिताभ बच्चन के पास तक पहुंचता है। प्रियंका चश्मे को अमिताभ को देते हुए पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए। इस पर वह बोलते हैं कि दरअसल, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पढ़ा रहेगा तो फिर खो जाएगा। चार मिनट 35 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म की खासियत है कि इसे सभी सितारों ने अपने घर पर रहकर ही बनाया है। वीडियो के अंत में अमिताभ दर्शकों से कहते हैं, 'हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।' वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, 'इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है। भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।' function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
वहीं बात इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की करें तो वीडियो की शुरुआत में अमिताभ अपना काला चश्मा ढूंढ़ते नजर आते हैं। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं जो कि उन्हें मिलता नहीं। तभी दलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं। इसके बाद धीरे धीरे कई सारे सितारे नजर आते हैं जो बच्चन साहब का काला चश्मा ढूढ़ते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर में चश्मा आलिया भट्ट को मिल जाता है और धीरे- धीरे काला चश्मा बाकी सितारों से होते हुए अमिताभ बच्चन के पास तक पहुंचता है। प्रियंका चश्मे को अमिताभ को देते हुए पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए। इस पर वह बोलते हैं कि दरअसल, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पढ़ा रहेगा तो फिर खो जाएगा। चार मिनट 35 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म की खासियत है कि इसे सभी सितारों ने अपने घर पर रहकर ही बनाया है।
वीडियो के अंत में अमिताभ दर्शकों से कहते हैं, 'हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।'
वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, 'इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है। भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।'

अन्य समाचार