2009 के बाद एक दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया. बीएसई और एनएसई के बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को 9 प्रतिशत उपर चला गया. यह साल 2009 के बाद से किसी एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 580 अंकों से ज्यादा की तेजी आई.

वहीं, दोपहर एक बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1762.54 अंकों यानी 6.39 फीसदी की तेजी के साथ 29,353.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 511.30 अंकों यानी 6.32 फीसदी की तेजी के साथ 8,595.10 पर कारोबार चल रहा था.
देखिए फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1307.41 अंकों की तेजी के साथ 28,898.36 पर खुला और 29,628.67 तक उछला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 362.50 की तेजी के साथ 8,446.30 पर खुला और 8,672.30 तक उछला.
बता दें कि महावीर जयंती के कारण सोमवार को बाजार बंद था. शुक्रवार को सेंसेक्स 674.36 अंक (2.39 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 28,000 के स्तर से 27,5.9.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 170 अंक (2.06 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 8,083.80 अंक नीचे आ गया था.
डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़ा
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे बढ़कर 75.64 (प्रोविजनल) हो गया. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 75.92 पर खुला और 75.60 पहुंचा. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.13 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 अप्रैल से 17 अप्रैल (सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक) मुद्रा और ऋण बाजारों के लिए बाजार के समय कम कर दिए थे.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार