नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लेखिका और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle Khanna) अपनी इंटेलिजेंसी और हाजिर जवाब के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब उन्होंने कोरोना वायरस (coronavirus) को मात देने का सरल उपाय भी निकाल लिया है। जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो ( video) शेयर किया है जिसे अब खूब देखा जा रहा है।
ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया यह वीडियो दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने हैरी पॉटर (Harry Potter) की राईटर जेके रोलिंग (JK Rolling) का एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें जेके कोरोना वायरस से संबंधित लक्षणों को ठीक करने का उपाय बता रही हैं।
May just help and certainly can’t do any harm. I have the link posted in my bio for those you want to see it.
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Apr 6, 2020 at 6:58am PDT
रोलिंग ने एक वीडियो (video) वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'पिछले 2 हफ्तों से मुझे खुद में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद मैंने अपने पति जोकि पेशे से डॉक्टर हैं उनकी सलाह मानी और आज मैं पूरी तरह से ठीक हो चुकी हूं।' वहीं इस वीडियो को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि 'यह आपकी मदद कर सकता है और यह कोई नुकसान नहीं करता। मैंने अपने बायो में इसका लिंक शेयर किया है। देख सकते हैं।'
ट्रंप की धमकी पर अनुराग कश्यप का इशारों में PM मोदी पर कटाक्ष, बोले- चाचू...
ट्विंकल ने अक्षय कुमार की जमकर की तारीफ आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश की मदद की है। उन्होंने इस संकट की घड़ी में आगे आकर पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए हैं। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की।
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, &dhapos; I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.&dhapos; https://t.co/R9hEin8KF1
वहीं इसपर ट्विंकल ने भी एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मुझे अपने पति पर गर्व है। जब मैंने अक्षय से पूछा कि 25 करोड़ एक बड़ी रकम है तो अक्षय ने कहा कि जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था और अब जब मैं लोगों की मदद करने के लायक हूं तो मैं पीछे कैसे हट सकता हूं।'