कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में बॉलीवुड परिवार बढ़ चढ़कर अपनी मदद दे रहा है। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान समेत सभी सितारों ने अपनी ओर से सराहनीय काम किया है। वहीं, अब इस लिस्ट में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला का नाम जुड़ चुका है।
समय की इस जरूरत को समझते हुए, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का संकल्प लिया है।
जैसा कि महामारी हमारे देश और पूरी दुनिया पर एक भयावह प्रभाव डाल रही है, यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह हर संभव तरीके से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। ऐसे में साजिद नाडियाडवाला ने कोविड- 19 के लिए योगदान देने का वचन देते हुए, 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है।
इतना ही नहीं, बल्कि निर्माता ने कहा है- हम अपने 400 से अधिक कर्मचारियों के परिवार व दिहाड़ी मजदूर से भी चाहते है कि वे इन कोशिशों में अपना थोड़ा सा योगदान प्रदान करें। इसलिए हमने उन्हें इस महान, वैश्विक कारण में भाग लेने और दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसलिए अपने प्रत्येक कर्मचारी के हाथों को मजबूत करने के लिए बोनस देने की घोषणा की है, ताकि वे भी योगदान दे सकें। इस तरह, वे समाज में अपना योगदान दे सकते है और दयालु वैश्विक नागरिक के रूप में हमारे देश व मानवता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते है।
प्रोडक्शन हाउस ने लिखा- "हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रत्येक कर्मचारी ने पीएम केयर्स फण्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का संकल्प लिया है। नाडियाडवाला परिवार की ओर से मैं अपील करता हूं कि आप सभी आगे आएं और अपना योगदान दे क्योंकि ऐसे में प्रत्येक रुपया मायने रखता है। हम सब इसमें एक साथ हैं।"
श्रीदेवी के नाम 'लव लेटर' लिखने से लेकर कोरोना पॉजिटिव होने तक- कंट्रोवर्सी किंग हैं ये निर्देशक
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन और साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया योगदान:
1. पीएम केयर्स फण्ड
2. मुख्यमंत्री राहत कोष- कोविड 19
3. मोशन पिक्चर्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स वेलफेयर ट्रस्ट
4. श्री भैरव सेवा समिति
5. फ़िल्म इंडस्ट्री वेलफेयर ट्रस्ट
6. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट से जुड़े प्रत्येक दिहाड़ी मजदूर को 10,000/- रुपये से अधिक बोनस दिया जाएगा
7. लगभग 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा जिनमें से प्रत्येक क्रमशः सीएम और पीएम रिलीफ फंड में व्यक्तिगत रूप से अपना सहयोग देगा।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान अमिताभ बच्चन
पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद देने के अलावा, अमिताभ बच्चन ने एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को दैनिक राशन उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया है।
अमिताभ बच्चन ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने जारी किए एक बयान में कहा, 'जिस स्थिति में हम लोग हैं, उसमें अमिताभ बच्चन द्वारा शुरू की गई पहल 'वी आर वन' का कल्याण ज्वैलर्स और एसपीएन ने समर्थन किया है।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सरकार को बहुत ही बड़ा दान किया है। किंग खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, इंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट, रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने सात अलग अलग संगठन को मदद दी है।
इतना ही नहीं, बल्कि शाहरुख और गौरी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपना चार मंजिला पर्सनल ऑफिस भी मुंबई महानगरपालिका को ऑफर किया है, जहां पर कोरोना से जंग के लिए क्वारंटाइन के लिए बेड्स और अन्य आवश्यक चीजें तैयार की जाएंगी।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान सलमान खान
सलमान खान ने अपने चैरिटी फाउंडेशन बींग ह्यूमन के तहत, 25 हज़ार लोगों को ज़िम्मेदारी ली है जो फिल्म इंडस्ट्री में दैनिक वेतन पर काम करते हैं और इस समय बहुत बुरी तंगी झेल रहे हैं।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान एकता कपूर
बालाजी टेलीफिल्म्स में अपने कर्मचारियों के प्रति मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए एकता कपूर ने अपनी एक वर्ष की सैलेरी उन्हें समर्पित करने का निर्णय लिया है.. यानि की 2.5 करोड़।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान अक्षय कुमार
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ का योगदान दिया है। अक्षय कुमार ने लिखा- 'यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।'
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री सहायता कोष, यूनिसेफ, फीड अमेरिका, गूंज, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, गिव इंडिया और कई संस्थाओं में आर्थिक मदद की।
कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान यशराज फिल्म्स
यशराज फिल्म्स ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों का जिम्मा उठाया है। यशराज फिल्म्स ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। इन दिहाड़ी मजदूरों में लाइटमैन, कारपेंटर्स, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉटमैन आदि लोग शामिल हैं।
source: filmibeat.com