नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बदला लेने की धमकी को लेकर बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा कटाक्ष किया है। अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और ट्रंप के रिश्तों पर कटाक्ष करने की कोशिश की है। दरअसल, भारत द्वारा अमेरिका को हाइड्रोक्लोरिन दवा निर्यात करने से इनकार के बाद ट्रंप ने गुस्सा दिखाते हुए बदले में वैसा ही कदम उठाने की धमकी दी थी।
हनुमान चालीसा की तर्ज पर अब सुनिए कोरोना चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल
चाचू की यह हिम्मत कि वो ताऊ बनने की कोशिश करें !!!! पप्पा को ग़ुस्सा आया ना तो बस .....
Coronavirus : कांग्रेस बोली- सांसद निधि स्थगन की बजाए अपने खर्च में कटौती करे मोदी सरकार
इसके बाद तो केंद्र की भाजपा सरकार के साथ पीएम मोदी भी विपक्ष के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर भी ट्रंप की धमकी पर पीएम मोदी को नसीहतें दी जानी लगीं। विपक्षी दलों के नेताओं और सोशल मीडिया पर लोगों ने अमेरिका आइना दिखाने की बात कही जाने लगी। कहा गया कि पहले भारत और उसके लोगों का हित देखा जाए, ना कि अमेरिका का। इसी के मद्देनजर अनुराग कश्यप ने भी अपने ट्वीट के जरिेए पीएम मोदी पर संकेतों में तंज कसा है।
कमल हासन ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- कोरोना लॉकडाउन नोटबंदी से बड़ी गलती
अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'चाचू की यह हिम्मत कि वो ताऊ बनने की कोशिश करें !!!! पप्पा को ग़ुस्सा आया ना तो बस ....।' गौरतलब है कि अनुराग कश्यप मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते रहे हैं। जामिया में पुलिस हमले के बाद जूएनयू में पुलिस की निष्क्रयता ने फिल्ममेकर को और भी बेबाक बना दिया है।
दिल्ली में कोरोना के 523 मरीज, केजरीवाल ने दिया 1 लाख टेस्टिंग किट्स का आर्डर
बता दें कि दुनिया भर में ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। पीएम मोदी ने अमेरिका में जहां ट्रंप के लिए हाउडी मोदी के जरिेए अपनी धमक दिखाई और ट्रंप को भी हैरान कर दिया, वहीं ट्रंप का चुनावी प्रचार तक यह कहकर कर डाला कि अब की बार ट्रंप सरकार।
भारत के इस राज्य के सीएम ने 3 जून तक बढ़ाया कोरोना लॉकडाउन, लेकिन फिर....
इसके बाद भारत यात्रा के दौरान ट्रंप का पीएम मोदी ने गुजरात में जोरदार स्वागत किया। लाखों लोगों को एक स्टेडियम में एकत्र कर सभी को हैरान कर दिया। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कहर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना रंग दिखाते हुए भारत को ही धमकाना शुरू कर दिया। ट्रंप की धमकी के बाद मोदी सरकार ने दवाओं के निर्यात पर रोक को हटा लिया है।
कोरोना कहर से बचने के लिए रघुराम राजन ने मोदी सरकार को दिए खास सुझाव
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...