मुंबई। आज शेयर market में जबरदस्त तेजी देखी गई, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन market हरे निशान पर खुला। 2100 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स ने निवेशकों को 6.63 लाख करोड़ रुपये का फायदा कराया।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को market हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1258.07 अंक यानी 4.56 फीसदी की बढ़त के साथ 28849.02 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 380.25 अंक यानी 4.70 फीसदी की बढ़त के साथ 8464.05 के स्तर पर खुला। आज कारोबार में निवेशकों को 6.63 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम, इंफोसिस, सन फार्मा और एचसीएल टेक शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
वैश्विक बाजारों में तेजी कोरोना वायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। लेकिन वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला। कल दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाउ जोंस 7.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1,627.46 अंक ऊपर 22,680.00 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 540.15 अंक ऊपर 7,913.24 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 7.03 फीसदी बढ़त के साथ 175.03 अंक ऊपर 2,663.68 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 46.19 अंक ऊपर 2,810.18 पर बंद हुआ था। इसके अतिरिक्त तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला है।
बोरिस जॉनसन के ICU में जाने के बावजूद उछला लंदन शेयर बाजार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईसीयू में जाने के बावजूद मंगलवार को लंदन शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तीन फीसदी चढ़ गया। ब्रिटेन की शीर्ष कंपनियों वाला सूचकांक एफटीएसई 100 तीन फीसदी बढ़कर 5,571.09 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक पीड़ित यूरोपीय देशों की स्थिति में कुछ सुधार की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिली।
- एजेंसी