इस फेमस डायरेक्टर को याद आए पुराने दिन, तस्वीर शेयर कर बोले- हम अलग हो गए...

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. फिल्मी दुनिया से जुड़े ये सेलेब्स सोशल मीडिया के सहारे फैंस से जुड़े हैं. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से घर में कैद बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. दरअसल, इस ट्वीट में एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए वो बता रहे हैं कि इस समय वो अपने ऑफिस को कितना मिस कर रहे हैं.

: सारा अली खान का Classical Dance Video हुआ Viral, मिले लाखों व्यूज
ये दफ़्तर का मंदिर है। इतने दिन से हाथ नहीं जोड़ा वहाँ। हमारे दफ़्तर का मंदिर 'सर्वधर्म मंदिर' है। बाबा भोलेनाथ भी हैं, ईसा मसीह भी, कुरान शरीफ़ भी सिख धर्म का खंडा भी। गुंजाइशें भी हैं। भगवान एक है। हम अलग अलग हो गए। #MissingOffice #ThankingOffice #ThankingColleagues. pic.twitter.com/ulB2YptRSc
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक पूजा करते हुए तस्वीर शेयर संग पोस्ट में लिखा, 'ये दफ़्तर का मंदिर है. इतने दिन से हाथ नहीं जोड़ा वहाँ. हमारे दफ़्तर का मंदिर 'सर्वधर्म मंदिर' है. बाबा भोलेनाथ भी हैं, ईसा मसीह भी, कुरान शरीफ़ भी सिख धर्म का खंडा भी. गुंजाइशें भी हैं. भगवान एक है. हम अलग अलग हो गए.'
: इस डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम'
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं वहीं इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) इन दिनों अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अपने दूसरे ट्वीट में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने हंसल मेहता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए राहत इंदौरी की फेमस शायरी लिखी, 'दोस्ती जब किसी से जी जाए. दुश्मनों की भी राय ली जाए. मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में, अब कहाँ जा के साँस ली जाये. राहत इंदौरी.'
हाहाहा। दोस्ती जब किसी से जी जाए।दुश्मनों की भी राय ली जाए ।। मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में, अब कहाँ जा के साँस ली जाये| राहत इंदौरी। https://t.co/jFCEwulDKp
आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में थी जिसकी जिंदगी पति के हाथ से पड़े एक थप्पड़ के बाद बदल जाती है. वहीं, देश में तेजी से फैन रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) की बात करें तो भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4000 के पार हो गई है, इसके साथ ही अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है.
function ytFSJaJ9Uc48I(){var p = new YT.Player("div_FSJaJ9Uc48I", {height: document.getElementById("div_FSJaJ9Uc48I").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_FSJaJ9Uc48I").offsetWidth,videoId: "FSJaJ9Uc48I"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytFSJaJ9Uc48I");

अन्य समाचार