बागी फ़्रैंचाइजी की तीसरी किश्त, बागी 3 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था । टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म बागी 3 अपनी तय रिलीज डेट यानी 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । लेकिन रिलीज होते ही यह फ़िल्म कोरोना वायरस का शिकार बन गई और उम्मीद के मुताबिक, बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन नहीं कर पाई । फ़ैलते कोरोना वायरस के कारण 14 मार्च को महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिए गए । जिसके बाद कहा जाने लगा कि स्थिती सामान्य होने के बाद मेकर्स टाइगर श्रॉफ की बागी 3 को फ़िर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है ।
टाइगर श्रॉफ की बागी 3 एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है
लेकिन अब साफ़ हो गया है कि बागी 3 फ़िर से सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी । इसलिए मेकर्स इसे मई या जून में डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं । क्योंकि उनके अनुसार सिनेमाघर जल्दी खुलते नजर नहीं आ रहे हैं । इसलिए अब टाइगर की एक्शन फ़िल्म बागी 3 डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी ।
गौरतलब है कि, महामारी बने कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है । कोरोना के संक्रमण को फ़ैलने से बचाने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है । लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए लग रहा है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है । यदि ऐसा होता है तो मई-जून में रिलीज होने वाली फ़िल्मों की रिलीज डेट में भी फ़ेरबदल करना पड़ सकता है ।
बता दें कि इरफ़ान खान की कमबैक फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम, जो कि 14 मार्च को थिएटर्स बंद होने के ठीक एक दिन पहले यानी 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, को भी 6 अप्रैल को डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है ।