जितेंद्र के जन्मदिन और संगीतकार एमके अर्जुनन का निधन सहित ये हैं बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

अभिनेता जितेंद्र आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र अपना जन्मदिन सात अप्रैल को मनाते हैं। जितेंद्र कुमार ने हिंदी सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंनें बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत साल 1964 में फिल्म गीत गाया पत्थरों ने से की थी। इसके उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों की जीता। उन्होंने फिल्म फर्ज, हमजोली, जीने की हार, एक ही रास्ता, अर्पण जैसी कई शानदार फिल्में की हैं।

पीएम मोदी के बाद अब मुलायम सिंह यादव पर भी बनेगी फिल्म हिंदी फिल्म जगत में पिछले कुछ समय से राजनेताओं पर आधारित फिल्में खूब चर्चा में हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी.रामा राव और तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बाद अब देश के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर बन रही फिल्म चर्चा में है। इस फिल्म का नाम है, "मैं मुलायम सिंह यादव"।
कोरोना के चलते सलमान खान की राधे की रिलीज पर संकट के बादल कोरोना वायरस से उपजे हालात पर काबू पाने के लिए मुंबई समेत पूरे देश में शूटिंग बंद है। किसी भी तरह का फिल्म निर्माण का कार्य नहीं चल रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए किए गए लॉकडाउन के फैसले के चलते सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। इस स्थिति का असर आने वाली फिल्मों पर भी पड़ने के संकेत मिल चुके हैं।
भारत के नक्शे की ऐसी तस्वीर साझा कर ट्रोल हुए अमिताभ कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी पांच अप्रैल को देश की जनता से एकजुटता दिखाने की अपील की थी। इस अपील के जरिए उन्होंने लोगों से अपने घर के बाहर और बालकनी में सभी लाइटें बुझाकर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने को कहा, ताकि देश के लोगों के बीच एकता दिखे। पीएम मोदी की इस अपील में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बॉलीवुड के सभी सितारों ने भी अपने घर के बाहर रोशनी की, लेकिन इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
मलयालम सिनेमा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुनन का निधन मलयालम सिनेमा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुनन (MK Arjunan) का निधन हो गया है। छह अप्रैल की सुबह एमके ने कोची के पल्लुरूथी में स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। 84 वर्षीय एमके पिछले पांच दशक से सिनेमा में सक्रिय थे। वहीं उन्होंने करीब 700 गानों को संगीत दिया था।

अन्य समाचार