कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए इस समय बॉलीवुड साथ मिलकर काम कर रहा है। एक तरफ जहां बॉलीवुड लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर गरीबों की आर्थिक मदद में सहायता भी दे रहे हैं। पीएम-सीएम केयर्स फंड में अबतक सारा अली खान, करीना कपूर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान , कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर से लेकर टीवी के तमाम सेलिब्रिटीज ने अपना योगदान देकर इस लड़ाई में एकजुटता दिखाई है। अब इस लिस्ट में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का नाम शामिल हो गया है।
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है 'इस अभूतपूर्व समय के दौरान और कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के समर्थन में नरगिस दत्त फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया है। हम मिलकर इसे दूर करेंगे। चलो जितना हो सके हम इसमें योगदान करें। प्रिया दत्त का ये ऐलान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कोरोना: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने मजदूरों के लिए दान किया 20 लाख
During these unprecedented times and in support of those putting their lives on the line to fight this pandemic, the Nargis Dutt Foundation has donated Rs 25 lakhs to the Maharashtra's Chief Ministers Covid-19 Relief Fund. Together we shall overcome. #CMRF@CMOMaharashtra
बात करें कोरोना वायरस की तो भारत में हर दिन इसकी संख्या थमने की बजाय लगातार बढ़ रही है। ऐसे में हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन घोषित किया है, जिससे इस महामारी से लड़ने में मदद मिल सके।
जीनत अमान के ‘भोर भयो पनघट पे’ फेम गाना पर सारा अली खान ने किया जबरदस्त डांस,
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com